देवली : नन्हे व्यापारियों ने स्टॉले लगाकर सीखा व्यापार

Manish Bagdi
1 Min Read

केशव वैली स्कूल में बाल मेला आयोजित

Deoli News/ Dainik Reporter : कोटा रोड स्थित केशव वैली सेकेंडरी स्कूल (keshav valley sec. School) में गुरुवार को चाचा जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस(Bal Deevas)के रूप में मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने बाल मेले (children fair) में खाने पीने की चीजों की विभिन्न स्टॉल लगाई।

इस दौरान मेले का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक मनीष कुमार व आशीष कुमार ने फीता काटकर किया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने चाट पकौड़ी, भेलपुरी, पानी पतासी, ब्रेड पकोड़े सहित विभिन्न खाने पीने की चीजों की स्टॉल लगाई। इस दौरान बच्चों ने भी जमकर खरीदारी कर नन्हे व्यापारियों का उत्साह बढ़ाया।

इसके अलावा बच्चों ने विभिन्न खेल की स्टॉल भी लगाई। इससे पूर्व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मेधावती ने बच्चों को चाचा नेहरू के जीवन प्रसंगों की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान विद्यालय की विमला शर्मा, सुनीता मेघवाल, ममता कंवर, अंजलि जैन, लाड़ कवँर, अंजु सेन राधारानी समेत कई अध्यापिकाएं उपस्थित थी।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।