भीलवाड़ा/ कलाल समाज के विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों व समाजजनों ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया व जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा को मामला दर्ज करने के लिए रिपोर्ट पेश कि जिसे साईबर सेल को भेजी गई है।
कलाल समाजजन का आरोप था कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कलाल समाज के कुल देवता सहस्त्रबाहु अर्जुन के खिलाफ अभद्र, असत्य व घृणित टिप्पणियां कर सम्पूर्ण समाज का मान घटाया है व धार्मिक भावनाओं को आहत किया है तथा उक्त घृणात्मक वक्तव्य को सोशल मीडिया पर प्रचारित कर आम समाज कि एकता अखंडता तो तोड़ने व आपस में द्वेष फैलाने की कोशिश की है जो कि कानूनी दंडनीय है।
इस संबंध में आज राजस्थान कलचुरी कलाल समवर्गिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ तेजराज मेवाड़ा, प्रदेश महासचिव देवीलाल चौधरी, कोषाध्यक्ष जसवंत सिंह मेवाडा, नाथूलाल सुवालका, मुकेश सुवालका, मनीष टांक व सुवालका (कलाल) समाज सेवा समिति भीलवाड़ा,
चित्तौड़गढ़, राजसमंद के अध्यक्ष लोकेश सुवालका राशमी, महासचिव महावीर सुवालका घोड़ास, एडवोकेट मुकेश सुवालका जवाहर नगर, एडवोकेट सुरेश सुवालका भोपालगंज, सुशील सुवालका आजाद नगर, भारत सुवालका ईरास,
दीपक सुवालका कारोई, गोपाल सुवालका रमा विहार व मेवाड़ा कलाल महासभा भीलवाड़ा के अध्यक्ष सुनील मेवाडा, कोषाध्यक्ष जसराज मेवाड़ा व अन्य समाजजन मौजूद थे । संस्थानों ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखित रिपोर्ट पेश करी है तथा कार्यवाही की मांग करी है।