Dausa News / Dainik reporter : आपराधिक गैंग के 13 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनके कब्जे से दो वाहन एवं यूएसए निर्मित अत्याधुनिक पिस्टल भी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज, जयपुर एस. सिंगाथिर एवं उनके निदेश पर जयपुर तथा दौसा में सक्रिय हत्या लूट, डकैती,जबरन कब्जा, अपहरण व शराब के ठेके लूटने वाले अपराधियों के विरूद्ध संगीन अभियान चलाते हुए अति. पुलिस अधीक्षक अनिल चौहान, वृत्ताधिकारी दौसा अकलेश कुमार शर्मा के सुपरविजन में रामशरण उ.नि. थानाधिकारी थाना सैथल व थानाधिकारी पुलिस थाना सदर दौसा रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर इन वारदातों का खुलासा करने के निर्देश प्रदान किए गए।
इस पर विशेष टीम ने प्रयास करते हुए 13 बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदातों में प्रयुक्त दो वाहन तथा यूएसए निर्मित दो अत्याधुनिक पिस्टल बरामद कर थाना इलाका की वारदात का खुलासा किया गया।
गुरुवार की मध्य रात्रि को सैथंल थाना इलाके के बासडी बाईपास स्थित शराब की दुकान पर सैल्समैनों को दुकान के ऊपर से नीचे पटककर उनके साथ मारपीट की तथा हथियार दिखाकर दुकान का ताला तोड़ा और उक्त बदमाशों द्वारा दुकान के अन्दर रखी शराब व सेल्समैन की जेब में से नकदी लूटकर ले गए थे। इस पर थाना सैथंल पर मामला दर्ज कर बदमाशों व माल की तलाश के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया।
इसमें सैंथल थाने के उप निरीक्षक रामशरण, हैड कांस्टेबल गिरिराज प्रसाद, कांस्टेबल देशराज, विनोद कुमार, रमेश, मनमोहन, राजेन्द्र, कैलाश तथा दिनेश एवं सदर थाना दौसा के थानाधिकारी रविन्द कुमार, हैड कांस्टेबल बाबूलाल, कांस्टेबल विश्म्भर दयाल, राजेन्द्र कुमार, प्रहलाद सिंह, अरविन्द को शामिल किया गया।
बदमाशों की ओर से वारदात को अंजाम देने के कुछ घण्टों में ही गठित इस टीम ने माल व मुल्जिमान की तलाश शुरू कर दी और जगह-जगह दबिश देकर तथा छापे की कारवाई करने के बाद 13 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
गिरफ्तार किए गए बदमाशों में लेखराज मीना महेश्वरा, मुल्कराज मीना निवासी बदरखा, राजेन्द्र मीना नागलराजावतान राहुल मीना मानुपर, विकाश मीना, गौतम मीना सुरजपुरा, महैन्द्र मीना राम्यावाला, देवेन्द्र मीना शेखावाला, बनवारी लाल मीना बबेली, हेमन्त मीना गोया का बास दीपक मीना सुरजपुरा, सुरेन्द्र कुमार मीना ग्राम गन्डरावा तथा रामकिशोर उर्फ कालु उर्फ आरके मीना निवासी चैना का बास तन कालाखो थाना सदर जिला दौसा शामिल हैं।
पकड़े गए बदमाश राजस्थान की कुख्यात महाकाल गैंग के विरोधी गगन पंडित गैग के सक्रिय सदस्य है। उक्त गैंग को इलाका थाना प्रतापनगर, मालवीय नगर, खो नागौरियान, शिवदासपुरा, बस्सी, कानौता, तूंगा तथा जिला जयपुर ग्रामीण, दौसा एवं करौली में रूपा मीना संचालित करता है।
उक्तसभी मुल्जिमान रूपा मीना गैग के सक्रिय सदस्य है। जो इसी इलाके में सूरज मीना निवासी दयारामपुरा द्वारा संचालित महाकाल गैग की विरोधी गैंग है। दोनों गैंग की ओर से वाटसअप,फैसबुक आदि सोशल वर्किग बेबसाइट पर अपनी संख्या तथा हथियारों सहित फोटो डालकर विरोधी गैंग को धमकी दी जाती है। इलाके में अपनी दहशत कायम की जाती है। गिरफ्तार मुल्जिमान से पूछताछ जारी है, जिनसे अन्य वारदातों के खुलासे की सम्भावना है।
मुल्जिमों की ओर से एकत्र होकर दो तीन वाहनों में हथियारों के दम पर दहशत फैलाकर हत्या, लूट ,डकैती ,जबरन कब्जा, अपहरण व शराब के ठेके लूटने आदि वारदातों को अंजाम दिया जाता था।