Dausa News – जब भी आप किसी बैंक में जाते है तो अपने साथ चैकबुक, पासबुक, आधार कार्ड और भी न जाने क्या-क्या दस्तावेज ले जाते है तब जाकर बैंक में कहीं लेन-देन कर पाते है। लेकिन जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने मंगलवार को दौसा कलेक्ट्रेट में एक ऐसा बैंक खोला है जिसमें न चैक बुक की जरूरत है और न ही पासबुक की। आधार कार्ड की भी इस बैंक में कोई जरूरत नहीं है, और तो और इसमें आने वाले व्यक्ति का सत्यापन तक भी नहीं किया जाएगा और वह आसानी से इस बैंक में लेने देन कर पाएगा। जिला कलेक्टर ने इस बैंक का नाम दिया है परवाह। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह, एडीएम लोकेश मीणा सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
इन दिनों समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। दौसा जिला भी इससे अछूता नहीं है। ऐसे में जिले में कोईसर्दी से न मरे इसके लिए जिला कलेक्टर ने अभिनव प्रयोग करते हुए एक कपड़ों का बैंक खोला है। इस बैंक में कोई भी व्यक्ति आकर नए पुरानी, ऊनी वस्त्र जैसे कम्बल, कोट, जर्सियां, आदि जमा करा सकता है और वहां से ले भी सकता है।
जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में सर्दी का एक भी व्यक्ति शिकार न हो इसके लिए हमने गर्म कपड़ों का बैंक खोला है। जिसमें कोई भी जरूरतमन्द व्यक्ति आकर कपड़े ले जा सकता है। उसकी आर्थिक सामाजिक पृष्ठ भूमि चाहे कैसी भी हो। इसके लिए हम सुरक्षा का ध्यान रखेंगे और कोई बगैर अनुमति या सूचना के गलत हरकत न करे।