Dausa :  दिल्ली- मुबंई एक्सप्रेस – वे जमीन अधिग्रहण का विरोध

liyaquat Ali
2 Min Read
file photo -राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में किसानों ने सत्याग्रह स्थल

Dausa News – जब भी अपनी बात सरकार तक पहुंचाई जाती है तो उसके लिए अलग अलग तरीके अपनाए जाते है। लेकिन दौसा के किसानों ने राज्य और केन्द्र   सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए अनूठा तरीका अपनाया है।

गुरुवार को सांसद किरोड़ी लाल मीणा (M.P Kirodi lal meena)के नेतृत्व में गांव लाहड़ी का बास में किसानों ने गड्ढे खोदकर समाधि सत्याग्रह आन्दोलन शुरू किया है। सूचना पर एडीएम लोकेश मीणा और एएसपी अनिल चौहान मौके पर पहुंचे तथा समझाइश के प्रयास किए।

इसी दौरान करीब तीन किसानों की तबीयत बिगड़ गई,जिन्हे उपचार के लिए राजकीय अस्पताल लाया गया है।

दरअसल दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे दौसा (Delhi-Mumbai Expressway Dausa)से होकर गुजरेगा। इसके निर्माण के लिए किसानों की भूमि अधिग्रहण की है। लेकिन किसानों का आरोप है कि उन्हे उचित मुआवजा नहीं दिया गया,जबकि उन्हे डीएलसी दर (DLC RATE) से चार गुना मुआवजा दिया जाए।

इस मांग को लेकर दो दिन पूर्व सांसद और किसान नेता हिम्मत सिंह एडीएम से मिले थे तथा अपनी मांगों से अवगत कराते हुए प्रशासन को चेतावनी
दी कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे गुरुवार से आन्दोलन करेंगे।

प्रशासन की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने पर  सुबह सांसद सहित करीब 100 किसानों ने जमीन समाधि सत्याग्रह आन्दोलन शुरू कर दिया। प्रशासन भी बैठा गड्ढे में,वार्ता के लिए किया राजी सत्याग्रह कर रहे सांसद को वार्ता के लिए राजी करने के लिए एडीएम और एएसपी सत्याग्रह स्थल पहुंचे। दोनों अधिकारी सांसद को वार्ता के लिए मनाने के लिए गड्ढे में बैठ गए। उन्होंने मामले को आपसी बातचीत के साथ सुलझाने के लिए टेबल टॉक करने का आग्रह किया।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.