Bhilwara News ( मूलचन्द पेसवानी ) – भीलवाड़ा जिले की आसींद पंचायत समिति की दौलतगढ़ ग्राम पंचायत में आज करोड़ों की लागत से बने निर्माणों का लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें जिले के सांसद सुभाष बाहेड़िया, भीलवाड़ा के जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा, पंजाब के राज्यपाल के पुत्र अविजीतसिंह सहित आसींद क्षेत्र के कई भाजपा के नेताओं में लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर लगभग 14 लोकार्पण पट्टीकाओ का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर इस समारोह में आने वाले अतिथियों का दौलतगढ़ सरपंच सुमन कवर चुंडावत एवं भाजपा जिला अध्यक्ष तेजवीरसिह दौलतगढ़ ने स्वागत किया।