जयपुर। गुरुवार को भाजपा केंद्र आला कमान ने राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर सतीश पूनिया को हटाकर चित्तौड़गढ़ से भाजपा सांसद सीपी जोशी को नया अध्यक्ष बनाया है।
सीपी जोशी वर्तमान में चित्तौड़गढ़ से सांसद हैं वह 2014 में पहली बार चित्तौड़गढ़ से चुनाव जीत कर संसद पहुंचे थे उसके बाद 2019 के भी लोकसभा चुनाव में उन्होंने चुनाव जीत और फिर से लोकसभा में पहुंचे सीपी जोशी से पूर्व भारतीय युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
इस साल अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में काफी दिनों से भाजपा के अंदर चल रही गुटबाजी के बीच में केंद्र आला कमान ने एक और कार्ड खेला है वही हाल ही में कुछ दिन पहले ब्राह्मण महापंचायत हुई थी ।
जिसमें सीपी जोशी समेत तमाम भाजपा के बड़े नेताओं ने शिरकत की थी वहीं सीपी जोशी का नाम पहले से ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में चल रहा था अब ऐसे में जिस तरीके से सतीश पूनिया को हटाया गया है ।
अभी वर्तमान में विधानसभा के अंदर नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी भी खाली पड़ी हुई है वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेता प्रतिपक्ष के पद पर सतीश पूनिया को बिठाया जा सकता है।