कांग्रेस चिंतन शिविर – राहुल गांधी होंगे कांग्रेस के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष ? निकालें जन जागरण यात्रा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

उदयपुर/ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अगस्त माह में होने वाले चुनाव को लेकर की कांग्रेस के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी होंगे और यह मांग भी कांग्रेस के आला नेताओं द्वारा उठाई जा रही थी लेकिन इन अटकलों पर आज अपरोक्ष रूप से उस समय विराम लग गया और राहुल गांधी कांग्रेस के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे।

इस पर मोहर लग गई जब चिंतन शिविर के दौरान आज दूसरे दिन दोपहर बाद अचानक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रीमो सोनिया गांधी ने कांग्रेस के विभिन्न राज्यों के अध्यक्षों प्रभारियों प्रतिपक्ष के नेताओं की बुलाई बैठक में।

कांग्रेस की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज दोपहर में अचानक पार्टी के आला नेताओं प्रदेश कांग्रेस के विभिन्न राज्यों के अध्यक्षों प्रभारियों प्रतिपक्ष के नेताओं की बैठक बुलाई इस बैठक में सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस का अगला अध्यक्ष बनाया जाए और राहुल गांधी अध्यक्ष बनने के बाद देशभर में जन जागरण यात्रा निकालें और यह जन जागरण यात्रा प्रदेश के सभी राज्यों में निकाली जाए तथा इस यात्रा के जरिए 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राज्यों में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाया जाए तथा यात्रा को प्रभावी बनाने के लिए एक रोड मैप भी तैयार करने की बात इस बैठक में सामने आई।

इस बैठक में मंथन के दौरान सभी ने कहा कि पार्टी में नेताओं और कार्यकर्ताओं के गिरते मनोबल को वापस बढ़ाने और उनमें उर्जा का संचार करने के लिए राहुल गांधी का अध्यक्ष बनना और जन जागरण यात्रा बहुत जरूरी है क्योंकि पिछले चुनाव में कांग्रेस को उत्तर प्रदेश पंजाब दिल्ली ही नहीं पश्चिम बंगाल गोवा सहित उत्तर भारत के अन्य क्षेत्रों में भी बड़ा नुकसान हुआ है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम