चूरू । सरदारशहर के रामसीसर गांव में एक हृदय विदारक घटना घटी। यह घटना महज निम्बू पानी की बात को लेकर 2 बच्चो की मौत तक पहुंच गई। निम्बू पानी नहीं मिलने से नाराज एक मां अपने दो बच्चों को लेकर कल शाम कुंड में कूद गई । इस दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई। लेकिन वह मां बच गई। परिजनों ने मां और बच्चों को कुंड से बाहर निकाला। बच्चों को रात भर अपने घर में रखा। सुबह बच्चों के ननिहाल से भी परिजन आए और दोनों परिवारों के बीच समझौता होने के बाद बच्चों को दफना दिया गया।
सीईओ रघुवीर सरदारशहर ने भी बात की वह पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है एक मां द्वारा अपने दो बच्चों की हत्या का मामला उजागर हुआ है मां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और अभी आगे की जांच पुलिस कर रही है। हत्या की आरोपी सुनीता की ननद नाजु का कहना है कि सुनीता निम्बू पानी नहीं मिलने से इस कदर नाराज़ हुई कि अपने दो बच्चों के साथ खेत मे बने कुंड में कूद गई और दोनों बच्चें मर गए। गुस्सा आखिर इंसान को कहां से कहां ले जा रहा है।
इस मामले में पुलिस को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई पुलिस को सूचना मिलने पर डी एस पी रघुवीर थानाधिकारी सरदार शहर और उपखण्ड अधिकारी मूलचंद लूनिया पुलिस दल बल के साथ रामसीसर पहुंची और दोनों बच्चों के शवों को निकलवाया गया। वह महिला के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। बच्चों का पोस्टमार्टम राजकीय चिकित्सालय सरदार शहर में हो रहा है।
चूरू में दो बच्चों सहित महिला ने कुंड में लगाई छलांग, दोनों मासूम बच्चों की हुई मौत
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770
Leave a comment