
चुरू । दूधवाखारा थाना पुलिस की टीम ने बुधवार को नाकाबंदी में एक शेवरलेट कार की तलाशी में 4 लाख कीमत का 90 किलो डोडा पोस्त छिलका बरामद किया गया है।
पुलिस ने शेवरलेट कार सवार तस्कर और इस कार को एस्कॉर्ट कर रही दूसरी कार में सवार तस्कर को गिरफ्तार है। दोनों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं, मध्य प्रदेश से तस्करी कर पंजाब ले जा रहे थे।
एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी राजेंद्र कुमार मीणा व सीओ राजेंद्र बुरडक के सुपरविजन में बुधवार को एसएचओ अलका विश्नोई मय टीम द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान हरियाणा नंबर की संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार को रुकवाया तो चालक घबरा गया।
चालक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश से उसका साथी गुलजार खान कार से आ रहा है और वह उसको एस्कॉर्ट कर रहा है। इस दौरान पंजाब नंबर की शेवरोलेट कार तेज गति से आई। उसे रोकने पर चालक यू-टर्न कर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो चालक ने वापस गाड़ी को यू-टर्न कर पहले से खड़ी एस्कॉर्ट स्विफ्ट कार को पीछे से टक्कर मार दी।
पुलिस टीम ने गाड़ी को काबू किया। कार की तलाशी में 90 किलो डोडा पोस्त छिलका बरामद किया गया। इस पर शेवरलेट कार सवार पंजाब के पटियाला जिले में थाना घग्गा निवासी गुलजार खान (50) एवं स्विफ्ट डिजायर कार चालक भूपेंद्र सिंह (52) को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।