Churu News/ Dainik reporter : चूरू के निकटवर्ती दूधवाखारा-सिरसला रेलवे ट्रैक पर बुधवार तड़के दिल्ली-सरायरोहिल्ला पैसेंजर ट्रेन की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद ट्रेन के इंजन में फंसी कार करीब पांच सौ मीटर दूर तक घसीटती चली गई। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
रेलवेकर्मियों के मुताबिक हरियाणा नंबर की कार तड़के ट्रैक के बीच फंस गई। इस दौरान सामने से दिल्ली-सरायरोहिल्ला पैंसेजर ट्रेन को आता देखकर युवक गाड़ी छोड़कर भाग गया। टकराने के बाद कार इंजन में बुरी तरह फंस गई। चालक की सूचना पर चूरू से टीम भेजी गई।
आरपीएफ के सुरेश सिंह ने बताया कि गैस कटर की मदद से इंजन में फंसे कार के हिस्से को अलग किया गया। चूरू स्टेशन से दूसरा इंजन भेजकर ट्रेन को गंतव्य की ओर से रवाना किया गया। दुर्घटना के कारण चूरू स्टेशन से ट्रेन को दो घंटे देरी से रवाना किया गया,जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।