Churu News / dainik repoter: जिले में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं,
इसकी बानगी जिले की सरदारशहर (Sardarshahar ) तहसील में गुरुवार को देखने को मिली।
यहां दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल (Film style)में तीन अज्ञात बदमाश कैम्पर गाड़ी (Camper Car) में सवार होकर आए और भाजपा नेता भीम सारण (BJP leader Bhim Saran) पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) कर दी।
गंभीर घायल सारण को अस्पताल (hospitel) लाया गया,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित (pronounced dead) कर दिया।
जानकारी के अनुसार बुकलसर छोटा गांव निवासी भीमराव उर्फ भीम सारण सुबह गाड़ी से बुकलसर छोटा गांव में कुएं की मरम्मत का कार्य देखने जा रहेा था।
रास्ते में कैम्पर में सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ 10-15 राउंड फायरिंग की और फरार हो गए। हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
सारण के भाई की पत्नी वर्तमान में गांव गाजूसर की सरपंच है। ऐसे में सरपंच का सारा लेखा-जोखा भीम ही देखता था
। इससे पहले भी सारण पर दो बार जानलेवा हमला हुआ था। हमले में हिस्ट्रीशीटर दिलीप फोगाट का नाम सामने आ रहा है।
पुलिस ने अज्ञात बदमाशों को पकडऩे के लिए जिलेभर में नाकेबंदी करवाई और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
लेकिन बदमाशों को गिरफ्तार करने सहित थानाधिकारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा नेता सहित सर्व समाज के लोग अस्पताल के सामने धरने पर बैठ गए।
आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच पहले दौर की वार्ता हुई लेकिन वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकलने पर आंदोलन जारी रखने की घोषणा की।