Tonk news । कांग्रेस के पूर्व विधायक कमल बैरवा ने राज्य के मुख्यमंत्री एवं पुलिस अधीक्षक से मांग की हैं कि टोंक जिले की दूनी तहसील के ग्राम बन्थली में बीते दिनों बैरवा जाति की प्रतिभावान छात्रा से ज़्यादती के बाद हत्या के आरोपी को अविलम्ब गिरफ्तार किया जाए। अन्यथा राज्य का बैरवा समाज चुप नही बैठेगा।
पूर्व विधायक कमल बैरवा ने लिखे पत्र में बताया हैं कि जिले के बन्थली ग्राम में विज्ञान संकाय की कक्षा 11 में अध्ययनरत छात्रा अपने माता पिता को प्रातः 10 बजे खाना देने जा रही थी। जिसे बीच रास्ते मे अज्ञात युवक द्वारा ज्यादती की नीयत से उसकी हत्या कर शव कीचड़ में फेंक दिया जाना बताया ।
पूर्व विधायक बैरवा ने राज्य के मुख्यमंत्री और पुलिस अधीक्षक टोंक से मांग की हैं कि उक्त छात्रा की हत्या की घटना के आरोपी को शीघ्रता से गिरफ्तार किया जाकर पीड़ित को न्याय दिलवाया जाए।पूर्व विधायक कमल बैरवा ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से यह भी मांग की की पीडित के पिता को नियमानुसार आर्थिक सहायता स्वीकृत कर लाभान्वित किया जाए।