Jahazpur news (आज़ाद नेब) आबकारी टीम ने आज चार जगह रेडी की जिसमें 100 लीटर वाश नष्ट किया गया। पीपलून्द निवासी से हथकड़ 5 लीटर शराब बरामद की गई।
आबकारी थाना के प्रहराधिकारी देवकरण गुर्जर ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश में आज ग्राम आमल्दा, मनोहरपुरा, रजवास, पीपलुन्द में आबकारी पुलिस द्वारा रेड की गयी।
जिसमे गांव रजवास के जंगल मे तलाशी के दौरान लगभग 100 लीटर वाश मौके पर नष्ट किया गया व गांव पीपलुन्द में करीबन 5 लीटर नाजायज हथकड़ शराब बरामद कर हरि कंजर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। अभियुक्त टीम को देख मौके से फरार हो गया। कार्यवाही मे आबकारी पुलिस जाब्ता शामिल रहा।