भीलवाड़ा/ बाल कल्याण समिति भीलवाड़ा की पद पर नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला ओझा(भंडिया) ने कहा कि बाल कल्याण की विभिन्न चुनौतियों का समाधान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सरकार के दिशा देशों के अनुसार तत्परता से किया जाएगा ।
श्रीमती चंद्रकला ओझा को हाल ही में राज्य सरकार ने बाल कल्याण समिति भीलवाड़ा के अध्यक्ष पद पर सरकार की प्रक्रिया के तहत नियुक्त किया था इस नियुक्ति पर श्रीमती ओझा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री श्री टीकाराम जूली का इस नियुक्ति पर हार्दिक आभार व्यक्त करते यह बात कही है ।
श्रीमती ओझा ने इसके साथ ही यह भी बताया कि इस नियुक्ति के बाद कुछ समाचार पत्रों द्वारा उनके पार्टी विशेष से जुड़े होने की प्रकाशित की गई खबरों को सिरे से खंडन करते हुए कहां की एक पूर्णतया आधारहीन है और वह इससे पहले भी समिति की 5 साल से सदस्य थी ।