Tonk News(फ़िरोज़ उस्मानी) –जिला कलक्टर के.के. शर्मा ने चाइनीज मांझा पर प्रतिबंध लगाने व इसकी बिक्री पर रोक के आदेश के बाद आज टोंक कोतवाली थानाधिकारी विजय शंकर शर्मा कई जगह छापेमारी कर जांच की। थाना अधिकारी कोतवाली टॉप विजय शंकर शर्मा ने अपनी टीम के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र के काली पलटन, गुलजारबाग जवाहर बाजार शिवाजी कॉलोनी डिपो व घंटाघर क्षेत्र के क्षेत्र की दुकानों पर तलाशी की। जहाँ चाइनीज मांझा बिक्री करना नहीं पाया गया है।
चाइनीज मांझा के लिए कई दुकानों पर कोतवाली पुलिस के छापे

Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।