बुरा ना मानों होली है पर विशेष जहाजपुर के सेवादारों पर होली बाण

liyaquat Ali
3 Min Read


जहाजपुर ( आज़ाद नेब) होली के मौके पर टाइटल की पहली किस्त जारी की जा रही है। अपने खास मित्रों के लिये अगली किस्त शेष अगले अंक में । जिनको टाइटल पसंद न आये हों वे बताएं तो उनके टाइटल बदल देंगे। मुफ्त में।


विधायक गोपीचंद मीणा ः हमारी कोई सुनता ही नहीं,
पूर्व विधायक धीरज गुर्जर ः तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या,
प्रधान शिवजी राम मीणा ः हमारे दिन बीते रे भैया,
उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत ः रंग तेरा चढ़ेया और कोई रंग नहीं चढ़ता,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया ः नो एक्शन ओन्ली वेट एंड वॉच
तहसीलदार मुकंद सिंह शेखावत ः माफियाओं के संग होली में रंग कानून का लाएंगे,
पुलिस उपाधीक्षक देशराज गुर्जर ः चढ़ा कानून का रंग रे भैया
पुलिस इंस्पेक्टर हरिश सांखला ः छुपे रुस्तम,
हनुमान नगर इंस्पेक्टर सहदेव चौधरी ः खेराड में चौधराहट कायम,
उपप्रधान अंजनी कुमार शर्मा ः नहीं चलती अपने हाल में मस्त,
चेयरमैन विवेक कुमार मीणा ः अपनी तो जैसे तैसे चल जाएगी आपका क्या होगा,
सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह ः चली चाल कैसी नवाबी हो गई,
सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ः अपने रंग में रंगने वाले,
शक्करगढ थानेदार विक्रम सिंह ः नखराला बन्ना साणा है जी
पन्डेर थानेदार नरेंद्र सिंह ः साधारण व्यक्तित्व पर लंबी पहुंच,
वाइस चेयरमैन लतीफ मोहम्मद ः कभी हम यहां गए कभी हम वहां गए,
विकास अधिकारी संजय मोदी ः वहां भी मोदी यहां भी मोदी,
अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार शर्मा ः भोला भंडारी,
पूर्व चेयरमैन नरेश मीणा ः क्या करें भाई तकदीर खराब है,
पूर्व चेयरमैन गेगाराम मीणा ः अब नंबर आना मुश्किल है,
भाजपा अध्यक्ष राजीव कांटिया ः रूको अपनी भी चलेगी भाई,
कांग्रेस नगर अध्यक्ष सद्दीक पठान ः सरकार अपनी पर हम बेगाने,
सहायक अभियंता Avval डीएल मालव ः हवा चली हम गुण,
सहायक अभियंता जलदाय विभाग ब्रजराज मीणा ः पानी कितना भी हो सेवा 2 दिन में,
डॉ जेपी गोयल ः चल रही है धक्का गाड़ी,
डॉ नईम अख्तर ः निभा के चल रहे हैं,
वेटनरी डॉ शैतान मीणा ः पहाड़ों में करते हैं डॉक्टरी,
ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर रामजस मीणा ः एएनएम, आशा सहयोगिनीयों के भरोसे
पत्रकार दिनेश पत्रिया ः ठिकाने के ठाकर,
पत्रकार अंजनी कुमार पाराशर ः बाबा भोले के गोले में मस्त,
पत्रकार महावीर पुरी ः तुम कुछ नहीं जानते मैं राजस्थान पत्रिका
पत्रकार विजय पाराशर ः हवेली पर आ जाना,
पत्रकार हरिश पत्रिया ः मैं किसी से नहीं डरता आने दो,
पत्रकार देवेन्द्र राणावत ः हम चौड़े बाजार से सकड़े,
पत्रकार खाजु खां ः हमारी तो बस मालवा सरकार,
पत्रकार अरमान रजा (नाजूक) ः लोकेशन क्लियर चलो,
पत्रकार अजीज भाटी ः हलचल मचा देंगे,
पत्रकार मुकेश बैरवा ः मैं भी साथ हूं भाई साहब,

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.