टोंक। देवली थाना क्षेत्र के गांवड़ी गांव में वृद्धा की नृशंस हत्या कर चांदी के आभूषण लूट मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है।
उस पर कई जिलों में 15 मामले दर्ज है। उससे लूट की वारदातों के साढ़े 13 किलो चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। टोंक जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षिराज वर्मा ने बताया कि मामले का ईनामी अपराधी टीकड़ पुलिस थाना हनुमान नगर जिला भीलवाड़ा हाल मुरैना मध्यप्रदेश निवासी रामकिशन उर्फ नरेश पुत्र भूरा उर्फ भरल्या मोग्या है।
उन्होंने बताया कि 2 फरवरी 2023 को गांवड़ी गांव निवासी वृद्धा लादी देवी गुर्जर की हत्या कर दी गई थी। आरोपी उसकी हत्या कर हाथ काटकर चांदी के कड़े लूट कर ले गया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएलटी व एमओबी को बुलाया गया और साक्ष्य जुटाए गए।
वहीं पुलिस अधीक्षक ने मालपुरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार के निर्देश में टीम का गठन किया।
इसमें देवली थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद मीणा, एसआई नाहरसिंह, साइबर सैल के हैड कांस्टेबल राजेश गुर्जर, अब्दुल वहाब, शंकरलाल, बालूराम, विनोद, राजेश शर्मा, ईस्माइल, शांतिलाल, राजेन्द्र, हंसराज, गंगदेव, डीएसटी के आशिफ, इकबाल, मंजूर, प्रधान, राकेश, हवेन्द्र, गंगाराम, जीतराम, सांवरा व शिवपाल थे।
टीम ने करीब 500 लोगों से पूछताछ की। वहीं कई संदिग्ध लोगों पर नजर रखी। टीम ने छोटी से छोटी जानकारी भी एकत्र की और उसकी तस्दीक की।
टोंक के समीप के जिलों में भी जानकारी जुटाई और कई संदिग्धों से जानकारी ली। इसमें सामने आया कि आरोपी रामकिशन उर्फ नरेश वारदात के दिन गांवड़ी क्षेत्र में घूम रहा था। ऐसे में पुलिस ने 10 दिन तक मध्य प्रदेश के मुरैना क्षेत्र के जंगल और बीहड़ में उसका पीछा किया।
मशक्कत के बाद आरोपी रामकिशन मोग्या को पकड़ा और पूछताछ की। इसमें उसने लादी देवी की हत्या करना कबूल कर लिया। टीम ने आरोपी के पास से गत वारदातों के बाद लूटे गए 13 किलो 500 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद कर लिए। अब उक्त आरोपी के पास से लादी के हाथों से लूटे के गए कड़े बरामद करना बाकी है।
इसके लिए पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी रामकिशन का ससुराल बरोनी थाने के चिरोंज में है। वह अक्सर मध्य प्रदेश से ससुराल आता रहता है।
आरोपी शातिर और कई मामलों का वारंटी है। उस पर टोंक पुलिस ने 2 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। उस पर पीपलू थाने में 8, मेहंदवास थाने में 4, बौंली जिला सवाईमाधोपुर तथा एक देवली थाने में एक तथा एक मामला फागी थाना जिला जयपुर में हत्या समेत अन्य धाराओं के मामले दर्ज हैं।