पीपलू (ओपी शर्मा)। कस्बे के राजपूत छात्रावास में गुरुवार को पूर्व मंत्री एवं राजस्थान विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें सआदत अस्पताल टोंक टीम ने चिकित्सा अधिकारी डॉ. हनुमान प्रसाद बैरवा के निर्देशन में टीम के मेल नर्स द्वितीय राजेन्द्र, तकनीकी सहायक रामकिशोर, लैब टेक्निशियन विपिन जैन, प्रयोगशाला सहायक सोमेश भारद्वाज, सहायक लैब टेक्निशियन रामकिशन व्यास, वार्ड बॉय ग्यारसीलाल ने रक्तदाताओं से 102 यूनिट रक्त एकत्रित किया। युवाओं में रक्तदान को लेकर काफी उत्साह नजर आया।
इस दौरान युवाओं का कहना था की रक्तदान हर वर्ग के लोगों को करना चाहिए ताकि जरुरतमंद लोगों को रक्त की कमी से नहीं जूझना पड़े। कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रधान रतनी सत्यनारायण चंदेल, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष दशरथसिंह, संघ से जुड़े राजेश गौड, राधेश्याम अजमेरा, कुलदीप चौधरी आदि ने रक्तदान कर रहे युवाओं की हौसला अफजाई की। उन्होने कहा कि कई लोगों की खून की कमी के कारण मौत हो जाती है।
ऐसे में रक्तदान को लेकर जिस तरह युवाओं में जोश देखने को मिला है वह काफी काबिले तारीफ है। इस मौके कमलेश, राजू, विश्वामित्र सैनी, श्रीराम मीणा, देवनारायण, नंदसिंह सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।