Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी) – ज़िले में अवैध बजरी पर लगाम नही लग रही। बजरी खननकर्ता दिन नए नए पैतरें आज़माने कर दोहन कर रहे है। कुछ ऐसा ही मामला आज मेहंदवास थानांतर्गत देखने मे आया है। जहां गिट्टी के नीचे बजरी भर कर ले जा रहे एक डंपर को एसआईटी टीम ने जब्त किया है।
मामले में डंपर चालक व खलासी को गिरफ्तार किया है। मेहंदवास थाना प्रभारी सत्यनारायण जाट ने बताया कि मेहंदवास थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक डंपर की जांच की गई। जांच में डंपर में गिट्टी के नीचे बजरी भरी हुई मिली। ये देख कर नायब तहसीलदार व पुलिसकर्मी भी चकित रह गए। टीम ने डंपर जप्त कर मेहंदवास थाना परिसर में खड़ा करवाया है। टीम ने चालक व खलासी रामेश्वर माली व रंगनाथ गुर्जर को गिरफ्तार किया है।