Newai News(फ़िरोज़ उस्मानी)- प्लास्टिक खाने से बीमार हो रही गायों पर आक्रोश जताते हुए आज बजरंग दल और गौ सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका कार्यालय निवाई के मुख्य द्धार पर ताला जड़ दिया। इसके बाद धरने पर बैठ और गायों को बचाने के लिए पालिका प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। जानकारी मिलने के बाद पालिकाध्यक्ष राजकुमारी शर्मा भी मौके पर पहुंच गई ।
आक्रोशित कार्यकताओं को समझा बुझाकर कर मुख्य दरवाजा खुलवाया। बजरंग दल प्रांत सह संयोजक राहुल जायसवाल और गौ सेवा दल के धारासिंह गुर्जर का कहना है कि प्रत्येक शनिवार को पालिका के दशहरा मैदान में हटवाड़ा लगता हैं। जहां करीब 500 दुकानें लगती हैं। और दोपहर बाद दुकानें हट जाती जिसके बाद पूरे मैदान में प्लास्टिक ही प्लास्टिक की थैलियां नजर आती हैं।
और प्लास्टिक की थैलियां खाकर गायें बीमार होकर मर जाती हैं। नगरपालिका के नाम से सभी दुकानदारों से लोग 30 रूपये की साफ सफाई के नाम पर रसीद भी काटी जा रही हैं। लेकिन फिर वहां सफाई नहीं की जा रही हैं। प्लास्टिक की थैलियां खाकर आएं गायें बीमारी होकर अकाल मृत्यु का ग्रास बन रही हैं।
जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि 15 दिन के भीतर प्लास्टिक की थैलियों पर पांबदी नहीं लगाई तो मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। पालिकाध्यक्ष ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अधिकारी को एक विशेष टीम गठित कर मामले की जांच के निर्देश दिए।