टोंक / उनियारा। जन सेवा समिति देवली उनियारा के संयोजक डॉ विक्रम सिंह गुर्जर का जन्म दिन विधानसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। जन्मोत्सव कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर विधानसभा क्षेत्र के उनियारा कस्बे में स्थित जैन नसिया में सभी गांवों से आई महिला शक्ति ने बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुतियां देकर हजारों कार्यकर्ताओं को भावविभोर कर दिया।
उनियारा के आसपास स्थित सभी ग्राम पंचायतों से आए हजारों ग्रामीणों ने डॉ. गुर्जर को जन्मदिवस की बधाई देकर आने वाले चुनावों में कंधे से कन्धा मिलाकर साथ देने का वादा किया। इसके बाद सहभोज का आयोजन किया गया।
जन्म दिवस के दिन गत 7 मई को देवली के अग्रवाल धर्मशाला देवली में हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें रीना विक्रम सिंह गुर्जर तथा साथी महिलाओं ने बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुतियां देकर समस्त लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। देवड़ावास से आई बालिका ने डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर के जन्मदिवस पर स्वरचित गीत प्रस्तुत कर उपस्थित कार्यकर्ताओं का दिल जीत लिया।
डॉ. गुर्जर के 57 वे जन्मदिवस पर पर गोठड़ा ग्रामपंचायत के कार्यकर्ताओं ने 57 फीट का साफा पहनाकर सम्मान किया। साथ ही थांवला तथा अनेक पंचायतों के कार्यकर्ताओं ने केक कटवाकर जन्मदिवस की बधाई दी।
देवली क्षेत्र के आसपास की 36 ग्राम पंचायतों से आए हजारों कार्यकर्ताओं ने डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर के जन्मदिवस पर केक काटकर शुभकामनाएं प्रेषित की। उसके बाद डॉ. गुर्जर की तरफ से आयोजित डिनर पार्टी में हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर जन्मोत्सव की बधाई दी।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विक्रम सिंह ने कहा कि आने वाले समय में देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में भय मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की शुरुआत करूंगा। साथ ही विधान सभा क्षेत्र के हर वर्ग मजदूर, गरीब, दलित, शोषित, छोटे व्यापारी, कर्मचारियों के लिए योजनाएं बनाई जाएगी।
गुर्जर ने सभा को सम्बोधित करते हुए आव्हान किया कि आने वाले समय में हमें अपने नौनिहालों को शिक्षित करने के लिए हम सभी को हर संभव मिलकर प्रयास करना चाहिए।
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के हरसंभव प्रयास करने को कहा। जन्मोत्सव कार्यक्रम में एडवोकेट मो. लईक खान, एडवोकेट बाबू लाल कासलीवाल, पूर्व सरपंच हरिराम मीणा, पूर्व सरपंच कुलदीप कुंडेर, जीएसएस अध्यक्ष सीता राम जाट, शंकर लाल, रमेश बढ़ाया, जीएसएस अध्यक्ष श्योनारायण, आदि हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में जन्मदिन मनाया गया।