जयपुर
जयपुर।लोकसभा अध्यक्ष पद पर होने के बाद ओम बिरला शनिवार को पहली बार राजस्थान पहुंचे। अपने कोटा दौरे के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सुबह करीब 10 बजे जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। यहां उनका सैंकड़ों की संख्या में उनके समर्थकों और भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। बिरला ने भी एक-एक करके मौजूद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकत कर हाथ मिलाया।
बिरला सड़क मार्ग से कोटा के लिए रवाना
बाद बिरला सड़क मार्ग से कोटा के लिए रवाना हो गए। बिरला के साथ जयपुर शहर के सैकड़ों कार्यकर्ता उन्हें रैली के रूप में जयपुर की सीमा के बाहर टोंक के निवाई तक भी गए। बिडला का जयपुर हवाई अड्डïे पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, विधायक वासुदेव देवनानीए सांसद रामचरण बोहरा, विधायक अशोक लाहोटी, शहर भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता समेत अन्य नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का स्वागत किया।
टोंक जिले में भव्य स्वागत
टोंक लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का शनिवार को टोंक जिले में भव्य स्वागत किया गया। जिस दौरान जगह -जगह ओम बिरला अपनी गाडी से उतर करके कार्यकर्ताओ एवं आमजन का हाथ जोड करके अभिवादन किया। लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद ओम बिरला शनिवार को जयपुर से कोटा कार से जा रहे थे जिस दौरान टोंक जिले की सीमा गुन्सी से ही भाजपा कार्यकर्ताओ की ओर से स्वागत किया गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का डेढ़ सौ से अधिक वाहनो का काफिला जैसे ही टोंक विधानसभा क्षैत्र में प्रवेश किया वैसे ही सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओ एवं ग्रामीणों ने बरौनी में टोंक के पूर्व विधायक अजीतसिंह मेहता की अगुवाई में भव्य स्वागत किया।
गुलाब के फूलो की वर्षा एवं ढोल नगाडो से स्वागत
लोकसभा स्पीकर बिरला का काफिला छावनी,गांधी पार्क ,घण्टाघर होते हुए मुख्य बाजारों से होते हुए बडा कुंआ पहुंचा जिस दौरान रास्ते में जगह-जगह विभिन्न सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुलाब के फूलो की वर्षा एवं ढोल नगाडो से स्वागत किया। टोंक शहर में 101 तोरण द्वारों पर बारिश के बीच लोगों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला का छतरी लेकर रास्ते में खड़े रहकर पुष्पवर्षा कर, साफा बंधवाकर, मालाएं पहनाकर व मुुंह मीठा करवाकर आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया।
जिस दौरान टोंक के पूर्व पूर्व कृषिमंत्री प्रभुलाल सैनी, सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ,जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, , जिला महामंत्री दीपक संगत ,रवि जैन ,अंकित जैन ,पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर, पंचायत समिति प्रधान जगदीश गुर्जर, राम अवतार धाभाई,नगर परिषद टोंक की सभापति लक्ष्मी देवी जैन,जिला परिषद सदस्य खेमराज मीणा, सहित सैकडो भाजपाई शामिल थे।
अपने स्वागत से अभिभूत बिरला ने टीवीट करके कार्यकताओं को धन्यवाद दिया। बिरला ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि-पहली बार कोटा जा रहा हूं। लोगों के इस स्वागत सत्कार से अभिभूत हू।
उनके समर्थक व सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने उनका हवाई अड्डा कलते भी भव्य स्वागत किया। यहां से करीब 150 वाहनों के काफिले के साथ पार्टी कार्यकर्ता बिडला को लेकर टोंक रोड पर आए जहां सांगानेर में भाजपा के सांगानेर मंडल कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
इसके बाद हल्दीघाटी द्वार और महाराणा प्रताप द्वार पर भी उनका भव्य स्वागत किया गया। यहां से बिडला वाहनों के लंबे काफिले के साथ कोटा रवाना हुए जहां उनका चाकसू और निवाई में भी स्वागत किया गया। निवाई से निकलने के बाद जयपुर से गए वाहनों का काफिला वापस लौट गया तथा टोंक के कार्यकर्ता उन्हें लेकर कोटा की ओर निकल गए।