जहाजपुर थाने के बाहर से 12 दिन पहले चोरी हुई बाइक, धरपकड़ अभियान में दिनेश खटीक से 19 बाइक बरामद 

Azad Mohammed nab
4 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) थाने के बाहर से 12 दिनों पहले चोरी हुई मोटर साइकिल का खुलासा पुलिस ने मंगलवार को किया गया। खुलासे मे मोटर साईकिल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर मुल्जिम गिरफ्तार व अन्य जगहों से चोरी की गई कुल 19 मोटर साईकिले बरामद करने में पुलिस कामयाब रही। जो काबिले तारीफ़ है। चोरी की वारदातों में पहली बार जहाजपुर पुलिस को इतनी बड़ी कामयाबी हासिल की है।

लेकिन साथ ही कई सवाल भी खड़े होते है की चोरों के दिलों पुलिस का कतई खौफ नहीं जो दिन दहाड़े थाने के बाहर से ही मोटरसाइकिल चुरा ले जाते है। क्या यही है पुलिस का अपराधियों मे ड़र। पकड़े गए अपराधियों से पुलिस द्वारा पुछताछ में बताया गया है ।

भीड़ भाड़ वाले स्थानों से रैकी कर पुराने स्वीच वाली मोटर साईकिलो को आसानी से मास्टर की से स्टार्ट कर चुराकर ले जाते थे। बाइक चोरी के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी में दिनेश पिता छीतरलाल खटीक उम्र 26 साल नि० अमरगढ़ थाना शक्करगढ़ व एक बाल अपचारी शामिल है।

गौरतलब है कि 16 मई को यादराम पिता कन्हैयालाल मीणा उम्र 42 साल नि0 पांचा का बाडा ने थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि 5 मई को सुबह करीब 11 बजे तहसील कार्यालय मे मेरे किसी काम से आया था तब मैने मेरी मोटर साईकिल एचएफ डीलक्स रजि० नम्बर आरजे 51 एसई 1660 को पंचायत समिति के बाहर खड़ी करके अन्दर

गया था और करीब 1 घण्टे के बाद वापस बाहर आया तो मेरी मोटर साईकिल वहां पर नही मिली व प्रार्थी हरिराम पिता रमेशचन्द्र माली उम्र 22 साल नि० जहाजपुर ने भी अपनी मोटरसाईकिल आरजे 51 एसएफ 1083 दिनांक 19 फरवरी को चोरी होने के सम्बन्ध मे पेश की उक्त दोनो रिपोर्ट पर

प्रकरण संख्या सख्या 174 / 2023 धारा 379 भादस व 176 / 2023 धारा 379 भादस में दर्ज कर माल व मुल्जिमानो की तलाश हेतु उच्च अधिकारियों के निर्देशन मे सम्पति संबंधी अपराधो मे संलिप्त अपराधियो की धरपकड अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए ।

मन थानाधिकारी राजूराम द्वारा थाना जहाजपुर पर टीम गठित कर प्रकरण संख्या 174 / 2023 धारा 379 भादस थाना मे वाहन चोरी करने वाले मुल्जिम दिनेश पिता छीतरलाल जाति खटीक उम्र 26 साल नि0 अमरगढ थाना शक्करगढ जिला भीलवाडा व प्रकरण संख्या 176 / 2023 धारा 379 भादस थाना जहाजपुर मे एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया।

जाकर उक्त दोनो की निशादेही से चोरी की गई मोटर साईकिलो को बरामद कर उक्त दोनो के कब्जे से अन्य जगहो से चोरी गई 17 मोटर साईकिलो को धारा 102 सीआरपीसी मे कुल 19 मोटर साईकिलो को बरामद किया गया।

अभियुक्तगण द्वारा ईलाका थाना जहाजपुर, शाहपुरा, माण्डलगढ़, बिजौलिया जिला भीलवाडा एवं देवली जिला टोंक से चोरी करना कबूल किया गया है।

पुलिस द्वारा की गई गठित टीम मे थानाधिकारी राजूराम, हैड कॉन्स्टेबल रामराय (विशेष योगदान) बृजमोहन, कॉन्स्टेबल काशीराम, रामचन्द्र, विकास, दिनेश एमबीसी केम्प, जीतराम कानि चौकी अमरगढ़, रिकम कानि चालक (विशेष योगदान) थे।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365