राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा, बीकानेर में 10 रोगी मिले, आज आए इतने पाॅजिटिव

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File photo

जयपुर/ राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर का आकाश और खतरा पूरी तरह से मंडाने लग गया है प्रदेश में आज 26 नए पॉजिटिव रोगी मिले हैं जिनमें सबसे ज्यादा करोगी देश और विदेशों में विजय के नाम से प्रसिद्ध बीकानेर में मिले हैं 26 नए संक्रमित रोगियों में 2 स्कूली छात्र भी हैं और अब तक स्कूल खुलने के बाद करीब 40 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं ।

जयपुर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा के अनुसार जयपुर के सोडाला में सबसे ज्यादा तीन केस मिले हैं। वहीं, जगतपुरा में 2 और खो-नागोरियान, लालकोठी और वैशाली नगर में एक-एक केस मिले हैं। उन्होंने बताया कि आज दो स्कूली बच्चे भी पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि दोनों बच्चे घर पर ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे। बच्चों के पिता संक्रमित हुए थे। जांच में दोनों बच्चे भी पॉजिटिव निकले। तीनों में कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं है।

दिसंबर के शुरुआती 4 दिन में जयपुर में ही 5 स्कूली बच्चे पॉजिटिव मिल चुके है। हालांकि ये सभी बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे। इससे पहले नवंबर में भी 35 स्कूली बच्चे संक्रमित मिले थे। जयपुर में पॉजिटिव मिले बच्चों में ज्यादातर अपने माता-पिता से संक्रमित हुए।

 

आज बीकानेर में 10 केस मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। बीकानेर के अलावा बाड़मेर में 2 और झुंझुनूं, पाली, उदयपुर में एक-एक केस मिला है। प्रदेश में आज 27 मरीज रिकवर हुए है, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या कम होकर 213 हो गई।

महाराष्ट्र मे ओमिक्रोन के 7 और रोगी मिले

दूसरी और महाराष्ट्र में आज 7 कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन होगी और मिले हैं इन्हें मिलाकर महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के अब तक 12 रोगी मिल चुके है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम