Bikaner News । शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने आज एक आदेश जारी कर कक्षा नौ की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी प्रधानाध्यापक को तथा 12वीं कक्षा की छात्राओं से अश्लील हरकतें करने वाले व्याख्याता को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए उनका मुख्यालय बीकानेर कर दिया।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरव स्वामी ने बताया कि बूंदी के हिंडोली क्षेत्र में गोठड़ा स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मराज मीणा ने विद्यालय की कक्षा 9 की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का एक मामला थाने में दर्ज होने के बाद और इस संबंध में खबरें प्रसारित होने के पर आज उसे आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । स्वामी ने बताया कि इसी तरह अलवर जिले के रायसराना स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के राजनीतिक विज्ञान के व्याख्याता वेद प्रकाश यादव द्वारा स्कूल की 12वीं क्लास की छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने की शिकायत पर आज तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है दोनों ही शिक्षकों का निलंबन काल के दौरान मुख्यालय बीकानेर रहेगा