शिक्षा विभाग – महिला अधिकारी को होशिरारी पडी महंगी, रिटायरमेंट से पहले 16 सीसीए मे चार्जशीट

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bikaner news । शिक्षा विभाग की एक महिला अधिकारी को अपनी होशियारी इतनी महंगी पड गई आवश्यक दखलंदाजी के कारण आज सेवा निवृत्ति से एक दिन पूर्व विभाग ने 16 सीसीए मे चार्ज शीट थमा दी ।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया श्रीमती देवलता संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा, बीकानेर मण्डल पर निर्वतमान मे नियुक्त थी । सीबीईओ कार्यालय श्रीगंगानगर में सेवा निवृत्ति पेशन परिलाभ मे हुए 38 करोड़ के गबन के मामले की प्रारंभिक जांच अधिकारी श्रीमती देवलता थी और बाद मे पूर्ण होने के बाद भी श्रीमती देवलता ने
प्रकरण में राजकीय पक्ष के हितों के विपरीत विभाग के उच्च अधिकारियों और सरकार के ध्यान मे लिए बिना अनावश्यक पत्रव्यवहार एवं दखलंदाजी करथी रही ।

निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया की इस तरह अनावश्यक पत्रव्यवहार एवं दखलंदाजी के आरोप में सीसीए नियम-16 के अंतर्गत चार्जशीट ज्ञापन जारी किया गया है। शिक्षा निदेशक की अभिशंषा पर कार्मिक विभाग द्वारा जारी चार्जशीट ज्ञापन श्रीमती देवलता को कल (29/4/20) को तामील करा दिया गया है। श्रीमती देवलता आज अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर राज्य सेवा से सेवानिवृत्त हुई हैं।

अब क्या होगा

श्रीमती देवलता को प्रोविजनल पेशन मिलेगी ( बिना भत्ता के)जब फैसला होता है और जब आरोप सिद्ध होता है और कार्मिक विभाग द्वारा दण्डित किया जाता है तो पेशन परिलाभो मे से कटौती हो सकतीं मे कटौती

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम