Bikaner News । निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय सौरव स्वामी ने आज 16 सीसी ए विभागीय जांच की सुनवाई के बाद दो वरिष्ठ शिक्षकों को राजकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया तथा एक प्रधानाचार्य व एक व्याख्याता और शारीरिक शिक्षक की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी किए हैं ।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर सौरव स्वामी ने बताया कि 16 सीसीए नियम अंतर्गत विचाराधीन विभागीय जांच प्रकरणों की निदेशालय में आज सुनवाई की गई इस सुनवाई में 64 कार्मिकों को व्यक्तिगत सुनवाई हेतु बुलाया गया इनमें से 35 कार्मिक उपस्थित हुए जिनकी सुनवाई करते हुए प्रकरणों की परिस्थितियों एवं साक्ष्यों पर विचार करते हुए निर्णय लिए गए ।
निदेशक स्वामी ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 22 पीटीडी रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर )प्रकरण में छात्राओं के साथ विद्यालय परिसर में अश्लील हरकतें करने वाले तो वरिष्ठ अध्यापकों ब्रह्मादरराम और गजानंद को राजकीय सेवा में बनाए रखना उचित नहीं होने के कारण राज्य सेवा से बर्खास्त किया गया तथा इसी प्रकरण में अन्य सहयोगी प्रधानाचार्य श्री सोहन लाल डांगला और व्याख्याता इंद्राज व शारीरिक शिक्षक परमानंद को एक-एक वार्षिक वेतन वृद्धि संचई प्रभाव से रोके जाने के दंड से दंडित किया गया