राजस्थान में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की दस्तक,यहां मिला पहला रोगी , पढ़े

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bikaner News।कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर जिसे विशेषज्ञों ने डेल्टा प्लस का नाम दिया है देश में दस्तक के साथ ही राजस्थान में भी इस देश से लहर ने दस्तक दे दी है पूरे देश में अभी तक 48 रोगी स्थित सीने से संक्रमित पाए गए हैं जबकि राजस्थान में बीकानेर से इस तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है ।

केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में अनुक्रमण (जीनोम) किये गये 45000 नमूनों में से कोविड के डेल्टा प्लस के 48 मामले सामने आये और उनमें से सबसे अधिक 20 मामले महाराष्ट्र से हैं।जबकी तमिलनाडु में डेल्टा प्लस के 9 मामले , मध्य प्रदेश में 7, केरल में 3, पंजाब और गुजरात में 2-2 तथा आंध्र प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, जम्मू और कर्नाटक में एक-एक मामले सामने आए हैं ।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोविड-19 के 90 फीसदी मामले बी.1.617.2 (डेल्टा) के हैं ।‘‘ 35 राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के 174 जिलों में चिंताजनक कोविड के मामले पाये गए हैं । इनमें से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और गुजरात में मिले हैं ।

कोविड-19 के चिंताजनक मामलों का अनुपात मई, 2021 के 10.31 फीसदी से बढ़कर जून, 2021 में 51 फीसदी हो गया । सरकार ने जोर दिया कि कोविड-19 के दोनों टीके –कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन सार्स-सीओवी-2 के अल्फा, बीटा, गामा एवं डेल्टा स्वरूपों के विरूद्ध प्रभावी हैं।

राजस्थान में तीसरी लहर 

राजस्थान मे डेल्टा वेरिएंट प्लस(तीसरी लहर) का पहला मामला बीकानेर मे मिला है । बीकानेर के सीएमएचओ ओ पी चाहर के अनुसार
पोस्ट वैक्सीन रिपोर्ट में मिला डेल्टा वेरिएंट, बंगला नगर की निवासी है महिला, पोस्ट कोविड सैम्पल मांगे गए थे ।

भारत में कोविड की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है, अब भी 75 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण की दर 10 फीसदी से अधिक तथा 92 जिलों में 5-10 फीसदी के बीच है.

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम