Bikaner ।राजस्थान की जेलों में सुरक्षा के इंतजाम कितने सकते हैं यह पोल खोलती है फलोदी उप कारागृह से 16 कैदियों के फरार होने के बाद बीती रात को बीकानेर के नोखा उप कारागृह से पांच और कैदियों के फरार होने
की घटना अभी फलोदी जेल से फरार हुए 16 कैदियों में सभी कैदियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई कि नोखा के उप कारागृह से पांच कैदी बीती मध्यरात्रि को और फरार हो
गए जिनकी तलाशी के लिए जिले सहित प्रदेश भर में नाकेबंदी करा दी गई है लेकिन खबर लिखे जाने तक फरार कैदियों का कोई सुराग नहीं मिला ।
बीकानेर के नोखा की सब जैल में रखे बंदी देर रात 2 बजकर 30 मिनिट पर बैरक की खिड़की तोड़ कम्बल से बनाई रस्सी के सहारे जैल की दोनों दीवारें पार कर फरार हो गए ।
बताया जाअंआ है की विचाराधीन 4 कैदी हनुमानगढ़ के तथा एक कैदी जसरासर गांव निवासी है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ नेमसिंह चौहान, CI अरविंद सिंह मौके पर
पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर फरार कैदियों की तलाश को लेकर नाकेबंदी करवाई गई । और
आस पास के सभी थानों को भी अलर्ट मोड़ पर रखा गया।
नोखा जेल से भागने वाले कैदी
1 सलीम पुत्र कादर खान गांव नवा पुलिस थाना हनुमानगढ़ टाउन,
2 अनिल पुत्र राजाराम ब्राह्मण सदलपुर पुलिस थाना आदमपुर हरियाणा
3 मनदीप सिंह पुत्र हाकम सिंह वार्ड नंबर 4 खर्लिया पीलीबंगा हनुमानगढ़
4 सुरेश कुमार पुत्र रमेश कुमार ऑढ वार्ड नंबर 22 पीलीबंगा हनुमानगढ़
5 रतिराम पुत्र लिछुराम जाट उम्र 24 वर्ष निवासी कुचोर अगुणी पीएसी जसरासर