Bikaner news । प्रदेश में एक पारी स्कूलों का समय अब 2 नवम्बर सोमवार से बदल जाएगा। नए टाईम के अनुसार अब एक पारी स्कूलों का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रहेगा। वहीं दो पारी स्कूलों का समय सुबह 7:30 से शाम 5:30 बजे तक रहेगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी द्वारा जारी आदेश में यह जानकारी दी गयी है। साथ ही शिविरा पंचांग के स्थाई निर्देशों के तहत हर सत्र में स्कूलों का समय 1 अक्टूबर से बदलता है। लेकिन कोरोना वायरस के कारण बालकों को स्कूल नहीं बुलाया जा रहा है और गर्मी के कारण विभाग ने 31 अक्टूबर तक समय एक पारी में सुबह 7:30 से दोपहर 1 बजे और दो पारी का समय प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक का यथावत रख दिया था। अब दो नवंबर से स्कूलों के समय में परिवर्तन होगा।