राजस्थान मे कांग्रेस की नई टीम का ऐलान शीघ्र- डोटासरा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File photo

Bikaner News ।कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और राज्य के शिक्षा, पर्यटन व जिला प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि शीघ्र ही राजस्थान में कांग्रेस संगठन की नई टीम का ऐलान किया जाएगा।
डोटासरा बीकानेर मे अपने दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मीडिया के सवाल कांग्रेस संगठन सम्बन्ध सवाल के जवाब में पीसीसी चीफ डोटासरा बोले कि जल्द ही कांग्रेस की नई टीम का ऐलान किया जाएगा, नया फीडबेक चल रहा है जिन कार्यकर्ताओं के दम, मेहनत से सरकार बनी है उनको बाकायदा सम्मान दिया जाएगा, साथ ही सरकार से लाभ मिलेगा, कार्यकर्ताओं के सपने पूरे हों ऐसे प्रयास किए जाएंगे।

डोटासरा ने रविवार को बीकानेर में कहा कि यूपी के हाथरस की घटना बेहद शर्मनाक, दुर्भाग्यपूर्ण है। देश में इतनी शर्मनाक घटना पहले कभी नहीं हुई है। मीडियाकर्मियों से बातचीत में डोटासरा बोले कि हाथरस में दलित बच्ची के साथ पहले रेप फिर इलाज नहीं हुआ और 15 दिनों बाद हत्या होने के बाद शव को परिजनों को नहीं सौंपकर पुलिस साए में जला दिया गया। और तो और मीडिया व नेताओं को भी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए नहीं जाने दिया गया। इसके लिए सोनिया, राहुल गांधी के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और अंतिम सांस तक जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता तब तक उनके साथ कदम-दर-कदम खड़ी रहेगी।

उन्होंने बार-बार यही दोहराया कि कांग्रेस पार्टी हिन्दुस्तान में सोनिया और राहुल गांधी के नेतृत्व में पीडि़त परिवार को न्याय दिलाकर ही दम लेगी। राजस्थान में दुष्कर्म की घटनाओं सम्बन्धी प्रश्न के उत्तर में डोटासरा बोले कि भाजपा राजनीति कर रही है। यदि राज्य में कहीं भी दुष्कर्म की घटना हुई तो हमने भाजपा नेताओं को मना थोड़े ही किया वहां जाने के लिए, ना तो केंद्रीय नेता व राज्य का नेता कहीं भी नहीं पहुंचा। लेकिन मैं यही कहूंगा कि पूरे देश में इतनी शर्मनाक घटना यूपी के हाथरस में हुई है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम