Bikaner news । बीकानेर के गजनेर के सूरजड़ा गांव में एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी व दो मासूम बच्चों का गला दबाकर हत्या कर दी जबकि बाद में खुद फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। घटना बुधवार देररात की है। आज सवेरे ग्रामीणों ने युवक को फंदे पर लटका देखा तब पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची हुई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार ने बताया कि सूरजड़ा गांव में जेठाराम (34) पुत्र उदाराम मेघवाल ने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर ली है। पुलिस के मुताबिक प्रथमदृष्या पता चलता है कि जेठाराम ने पहले अपनी पत्नी शारदा (30), बेटे जितेन्द्र (9) और बेटी आयशा (4) चार की गला घोंट कर हत्या कर दी। उसके बाद खुद दूसरे कमरे में जाकर पंखे के हुक से फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। घटना रात करीब दो बजे के बाद की है। घटना की सूचना मिलने के बाद गजनेर थाना एसएचओ सुरजड़ा गांव पहुंचे।
एएसपी कुमार ने बताया कि घटना की वजह अभी तक पता नहीं चली है। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है। मृतक शारदा का पीहर कोलायत के मण्डाल गांव में है, वहां सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर गांव में शोक छा गया। ग्रामीण घटनास्थल के पास जमा हो गए।खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी ।