Bikaner News। राजस्थान में निजी स्कूलों के विषय पर ‘धंधा’ शब्द का उपयोग करने वाले शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ बीकानेर में जमकर नारेबाजी और विरोध हुआ। स्कूल शिक्षा परिवार के बैनर तले स्कूली संचालकों ने कलेक्ट्री परिसर पहुंचकर वहां से जिला शिक्षा अधिकारी दफ्तर तक जुलूस निकाला और विरोध दर्ज कराया।
संचालकों का कहना है कि शिक्षा का अधिकार कानून के तहत निजी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की फीस नहीं देने की बात से भी स्कूल संचालक मंत्री से खासे नाराज दिखे। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि मंत्री निजी स्कूलों के संबंध में अमर्यादित भाषा का उपयोग कर रहे हैं। इतना ही नहीं निजी स्कूलों में प्रवेश ले चुके आरटीई के बच्चों की फीस भी नहीं देने की बात कर रहे हैं। सरकारी स्कूलों में बच्चों के प्रवेश का पोर्टल खुला रखा गया है जबकि निजी स्कूलों का पोर्टल बंद हो चुका है।
निजी स्कूल में फीसस नहीं देने वाले अभिभावकों को सरकारी स्कूल में प्रवेश का खुला न्यौता दिया जा रहा है। इससे न सिर्फ बच्चों की संख्या कम हो रही है बल्कि अभिभावकों में फीस नहीं देने की नीति को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि समय रहते कार्रवाई नहीं की गयी तो बीकानेर ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। इस सम्बन्ध में सीएम अशोक गहलोत को भी डोटासरा के खिलाफ का एक पत्र भेजा गया है जिसमें मंत्री की ‘अमर्यादित’ भाषा का उल्लेख करते हुए इस पर आपत्ति दर्ज करायी गयी है। उधर 1 जनवरी से स्कूल खोलने की मांग भी निजी स्कूल संचालकों ने की है।