Bikaner News। प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के संक्रमण की भयावहता के बाद से बंद पड़े सभी सरकारी स्कूलों में इस महीने की15 जुलाई से एक बार फिर से रौनक लौट सकती है इस संबंध में विभाग के आला अधिकारियों द्वारा मंथन किया जाकर स्कूल खोलने की कवायद की जा रही है।
शिक्षा विभाग के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण की भयावहता के बाद अप्रैल माह के प्रारंभ में ही सभी सरकारी स्कूल में बंद कर दी गई थी और उसके बाद ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया था तथा 7 जून से पुनः सभी सरकारी स्कूलें खोल दी गई लेकिन अध्यापन कार्य बंद है और कोरोना संक्रमण को देखते हुए विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू नहीं की गई थी।
लेकिन अब जब कोरोनावायरस की दूसरी लहर का संक्रमण बिल्कुल समापन की ओर होने से तथा परिस्थितियां काफी हद तक सामान्य हो जाने के कारण प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और शिक्षा विभाग के शासन सचिव अर्पणा अरोड़ा तथा शिक्षा निर्देशक सौरभ स्वामी सहित आला अधिकारियों ने मंथन किया कि उच्च कक्षा के विद्यार्थियों की पढ़ाई खराब ना हो।
इस को ध्यान में रखते हुए कक्षा 9th से लेकर 12 वी कक्षा तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई स्कूलों में पुनः यथावत शुरू की जाए तथा कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर को मध्य नजर रखते हुए फिलहाल कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 वीं तक के विद्यार्थियों का अध्यापन स्कूल में नहीं कराया जाकर आओ घर सीखे योजना ,स्माइल प्रोग्राम सहित विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से 8 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई उसी तरह नियमित जारी रखी जाए ।
शिक्षा विभाग के आला सूत्रों के अनुसार 15 जुलाई से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई पुनः सुचारू रूप से यथावत शुरू की जाएगी और स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग मास्क वे सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए नियमित विद्यालय संचालन किया जा सकता है