Bikaner News। नयाशहर थानांतर्गत जनता प्याऊ के पास बीते रविवार की रात रंजिश के चलते घातक हमले में घायल राहुल उर्फ गोपाल व्यास की गुरुवार शाम को पीबीएम अस्पताल की सघन चिकित्सा इकाई में दौराने इलाज मौत के बाद शुक्रवार को परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को लेने से इंकार कर दिया और नत्थूसर गेट के गोकुल सर्किल और मोर्चरी के आगे टायर जलाकर गिरफ्तारी की मांग को लेकर न केवल प्रदर्शन किया बल्कि मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए। इससे पहले भी गुरुवार देर रात्रि तक मृतक के परिजनों और शहर के लोगों में आक्रोश की लहर फैल गई और ट्रोमा सेंटर के बाहर लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर जाब्ता तैनात कर दिया और मृतक के शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया।
घायल युवक की मौत से उपजे आक्रोश के बाद टायर जलाए व मोर्चरी के आगे शव लेने से किया इनकार, चार गिरफ्तार

ट्रोमा सेंटर के चिकित्सकों ने बताया कि गंभीर चोटों के कारण युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी, जिसे वेटिंलेटर पर रखा हुआ था। गुरुवार की देर शाम उसने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने वारदात में लिप्त चार हमलावारों को गिरफ्तार कर बंद हवालात कर दिया है।
सीआई नया शहर फूलचंद शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हमलेबाजी की वारदात में शामिल महेश पुरी पुत्र मूलपुरी, अशोक रामावत पुत्र अनुदास रामावत, जीतू सिंह पुत्र फतेह सिंह राजपूत और प्रदीप पुरी उर्फ गट्टिया को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने वारदात में शामिल अन्य मुलजिमों का पता लगा लिया है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। मृतक के भाई ऋ षि व्यास पुत्र कमल किशोर व्यास ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि रविवार की रात राहुल उर्फ गोपाल व्यास जनता प्याऊ के पास अपने साथियों के साथ खड़ा था। तभी हथियारों से लैस होकर गाडिय़ों में आये आरोपियों ने उस पर लाठी सरियों से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया। जिससे उसे गंभीर चोटें आई है। हमलावार आरोपित पीड़ित को घायल हालत में मौके पर ही छोड़ कर भाग छूटे।
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770