Bikaner News। भीलवाड़ा और भरतपुर में जहरीली शराब त्रासदी के बाद अलर्ट मोड़ में आई बीकानेर पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मुहिम तेज कर दी है। इसके चलते पुलिस ने बीते चौबीस घंटों के अंतराल में अलग-अलग कार्रवाई कर अवैध देशी शराब जब्त कर तीन जनों को गिरफ्त में लिया।
जिला पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार छत्तरगढ थाना पुलिस की टीम ने कस्बे में अवैध शराब बेच रहे कावनी निवासी शिवराज सिंह पुत्र विशाल सिंह और आरडी 559 नहर पुलिया के पास दयाराम पुत्र कालूराम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध देशी शराब के 74 पव्वे बरामद किये। इसी तरह कालू थाना पुलिस की टीम ने इलाके में खारी-कुजटी सड़क पर दबिश देकर मौके पर अवैध शराब बेचते कोजाराम पुत्र पुराराम नायक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी शराब के 48 पव्वे बरामद किये। वहीं एसपी प्रीति चंद्रा ने बताया कि जिले में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मुहिम लगातार जारी रहेगी।