बीकानेर/ राजस्थान प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021–22 के अंतर्गत अध्यापक लेवल प्रथम सामान्य शिक्षा विशेष शिक्षा को लेकर कट ऑफ मार्क्स जारी करने की वायरल खबर झूठी है और पूरी तरह से भ्रामक है ।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक कानाराम आईएएस ने इस संबंध में बताया कि राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2020-22 अंतर्गत अध्यापक लेवल प्रथम सामान्य शिक्षा विशेष शिक्षा के पदों के संबंध में अंतिम वरीयता सूची व कट ऑफ मार्क्स सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं जो पूर्णतया फर्जी है।
निदेशक कानाराम आईएस ने बताया कि विभाग द्वारा उक्त अध्यापक सीधी भर्ती के संबंध में जारी आदेश / निर्देश विभागीय वेबसाइट www.education.rajasthan.gov.in/elementary पर अपलोड किए जाते हैं विभाग द्वारा अभी तक उक्त भर्ती के संबंध में सूची जारी नहीं की गई है एवं चयन के संबंध में विभाग स्तर पर प्रक्रिया चल रही है चयन सूची एवं कट ऑफ मार्क्स जारी करने का सर्वप्रथम विभागीय वेबसाइट पर अपलोड एवं आधिकारिक रूप से सूचित किया जाएगा ।