बीकानेर-बस-बोलेरो की भिड़ंत में 7 की मौत,आधा दर्जन परिवार के सदस्य

liyaquat Ali

Bikaner News / Dainik reporter :  देशनोक थाना इलाके (Deshnok Police Station Area) के गांव पलाना (Village Palana) में मंगलवार अलसुबह बस और बोलेरो की टक्कर  (Bus and bolero collision)में सात जनों की मौत (Seven dead) हो गई।

मृतकों में परिवार के आधा दर्जन सदस्य शामिल है। हादसे में 3 जने घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीबीएम अस्पताल (PBM Hospital) पहुंचाया। हादसे के समय ज्यादातर सवारियां सो रही थी।

हादसे की सूचना के बाद ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला,कलेक्टर कुमारपाल गौतम,पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा पीबीएम अस्पताल पहुंचे। सीएम अशोक गहलोत ने ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।

पुलिस के अनुसार देशनोक करणी माता की ओरण फेरी करने झुंझुनूं और रतनगढ़ से आए एक ही परिवार के 10 सदस्यों को लेकर जा रही बोलेरो को सुबह पांच बजे सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो में बैठी दस सवारियों में से कुछ उछलकर सड़क पर गिरी तो कुछ गाड़ी में ही फंसी रह गई।

हादसे में दोनों गाडिय़ों के अलावा पीछे चल रहा मोटरसाइकिल सवार भी चपेट में आकर घायल हो गया। हादसे की सूचना पर देशनोक पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर रास्ता खुलवाया।

बोलेरो में सवार कुछ सवारियों से मिले आईडी कार्ड से उनकी शिनाख्त हो सकी। हादसे की जानकारी मिलने के बाद से एएसपी सुनील कुमार भी मौके पर पहुंच गए। हादसे में झुंझुनूं के सूरजगढ़ के काकोड़ा निवासी बिंदू कंवर पत्नी इंद्रसिंह , बबलू कंवर पत्नी सत्यनारायण,रतनगढ़ के खटावता निवासी करणीसिंह पुत्र रामसिंह, मीना कंवर पत्नी करणी सिंह,श्रवण कुमार पुत्र ब्रजलाल शर्मा, श्रवणसिंह पुत्र किशन सिंह और फतेहपुर के बागड़ोता निवासी शायर कंवर पत्नी लक्ष्मण सिंह की मौत हो गई।

वहीं कंचन और सुमन कंवर और पर्वत सिंह पुत्र डालूसिंह का पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की चपेट में आए मोटरसाइकिल सवार श्यामसुन्दर को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.