Bikaner News । जब सारा देश अपने घरों में नववर्ष का उत्सव मना रहा था, उस समय बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवान कड़ाके की ठंड व घने कोहरे व धुंध के बीच भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर तैनात रहे। अपने तरह की अनूठी पहल करते हुए बीएसएफ के बीकानेर सैक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ देर रात्रि 12 बजे जवानों के बीच बॉर्डर पर पहुंचे और केक काटकर नववर्ष का उत्सव मनाया।
घने कोहरे व ठंड के दौरान ड्यूटी पर तैनात जवानों ने जब अपने बीच अपने कमांडर पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ को देखा तो जवानों में एक उत्साह का संचार हुआ। उन्होंने बताया कि बीएसएफ देश की पहली रक्षापंक्ति है तथा बीएसएफ के जवान दिन-रात कठिन मौसम की परिस्थितियों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा की रक्षा करते हैं तथा आज पूरा देश नववर्ष मना रहा है, घने कोहरे व कड़कड़ाती ठंड के बीच बीएसएफ के जवान भारत पाकिस्तान सीमा पर डटे हैं जिससे देशवासियों को कोई तकलीफ ना हो व अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी नववर्ष मना सकें।
ज्ञात रहे कि डीआईजी राठौड़ पिछले पांच दिनों से अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर है इस दौरान उन्होंने बीकानेर सैक्टर मुख्यालय के अंतर्गत आने वाली 158.6 किलोमीटर भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पैदल, ऊंट व साइकिल से दिन-रात पेट्रोलिंग तथा जवानों से उनका कुशलक्षेम पूछा व उनकी परेशानियों के बारे में जाना। अपने कमांडर द्वारा पूरे 158.6 किलोमीटर पेट्रोलिंग करने पर सभी अधिकारियों व जवानों में उत्साह का माहौल है। यह पहला मौका है कि जब किसी वरिष्ठ अधिकारी ने भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर रात्रि 12 बजे ड्यूटी पर तैनात जवानों के संग केक काटकर नववर्ष मनाया।