Jaipur news। बीकानेर संभाग मुख्यालय में फरवरी से अक्टूबर-2020 तक पिछले 8 महीनों में कोविड लैब में कोरोना कोविड-19 की जांच कर रही टीम ने अब तक 2 लाख 67 हजार सैंपल की जांच की है। इनमें 22 हजार कोरोना संक्रमित रोगी सामने आए और उसमें से 19 हजार पॉजिटिव रोगी बीकानेर के हैं। जब इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित रोगी सामने आए तो सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध कोविड लैब पर प्रशासन ने संदेह किया और क्रॉस चैक के लिए सैंपल जयपुर भेजने के साथ ही जांच किट भी बदली गयी। जब क्रॉस चैक किया गया तो पता चला कि बदली हुई जांच किट से भी पॉजिटिव का आंकड़ा पहले जैसा ही आ रहा है। इससे कोविड लैब में जांच कर रहे फेकल्टी स्टाफ का एक बार हौसला बढ़ा है।
बीकानेर संभाग में 8 महीनों में 2 लाख 67 हजार सैंपल की जांच में 22 हजार पॉजिटिव, क्रॉस चैक में उतरे खरे

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस.एस.राठौड़ ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि क्रॉस चैक करने के लिए हमने सैंपल जयपुर भेजे थे। यहां की रिपोर्ट की जयपुर में भी पुष्टि होने से टीम का हौसला बढ़ा है और निश्चित तौर पर हम कह सकते हैं कि अब और ज्यादा उत्साह के साथ कोविड लैबकर्मी काम करेंगे। रिपोट्र्स की सत्यता जांचने के लिए लगभग 400 सैंपल यहां की लैब से वापस लेकर जयपुर भेजे गए थे। डॉ. राठौड़ ने बताया कि अभी तक बीकानेर के अलावा संभाग के ही श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू के साथ शेखावाटी के सीकर, भीलवाड़ा जिलों के सैंपल बीकानेर में टेस्ट किए जा चुके हैं।
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770