Bikaner News । बीकानेर जिले के जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार सुबह एक ट्रेलर और कार की भिड़ंत में एक पुलिस थानेदार समेत तीन की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को कार से निकलवाकर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों को कार से निकलवा कर पीबीएम अस्प्ताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे।
घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार ने मीडिया को बताया कि जिले के पूगल थाने के एसएचओ महावीर प्रसाद, कांस्टेबल काशीराम व एक अन्य एक मामले को लेकर मुल्जिमों की तलाश में बीकानेर आए थे और सुबह ही वापिस पूगल जा रहे थे कि पेमासर के पास एक कार ट्रेलर में जा घुसी, जिससे एसएचओ महावीर और काशीराम की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य सवार चंदू स्वामी ने पीबीएम अस्पताल मेें दम तोड़ दिया। उधर एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने घटना में पुलिस अधिकारी व जवान की मौत पर दु:ख जताते हुए इसे बीकानेर पुलिस के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के लिए यह दु:खद खबर।
हिन्दुस्थान समाचार