Bikaner News । राज्य सरकार द्वारा पटाखा व आतिशबाजी पर लगायी गयी रोक के विरोध में मंगलवार को बीकानेर फायरवक्र्स एसोसिएशन के नेतृत्व में पटाखा व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन धरना लगाया साथ ही साथ प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा।
व्यापारियों ने कहा कि सरकार द्वारा पटाखा बेचने व आतिशबाजी पर लगायी गयी रोक से हमारी रोजी-रोटी संकट में पड़ गयी है। बीकानेर में कम से कम 450 लोग स्थायी व अस्थायी रुप से इस व्यापार से जुड़े हुए हैं, सरकार के इस तुगलकी फरमान से 450 व्यापारियों का परिवार इस वक्त संकट में पड़ गया है। एसोसिएशन के सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि इस आदेश से बीकानेर में छोटे व्यापारी से लेकर बड़े व्यापारी को 10 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते मंदी की मार झेल रही पटाखा व्यापारी इस आस में थे कि दिवाली पर व्यापार में तेजी आएगी जिससे आर्थिक स्थितियां सुधरेंगी, लेकिन सरकार ने दीवाली के 10 दिन पहले बैन लगाकर व्यापारियों की कमर तोडऩे का काम किया है। एसोसिएशन की मांग है कि इस बैन को तुरंत प्रभाव से हटाकर व्यापारियों को राहत दी जाए, जब तक उनकी मांग की सुनवाई नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।