बीकानेर जिला कलेक्टर और पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File photo -कलेक्टर नमित मेहता

Bikaner news । बीकानेर जिले में कोरोना संक्रमण का कहर अभी भी जारी है जो कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले के साथ गांवों में तेजी के साथ फैल रहा है। शुक्रवार को आयी कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट में कलेक्टर नमित मेहता भी पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। इससे पहले गुरुवार को कलेक्टर की पत्नी कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट हुई थी जिसके बाद कलेक्टर ने भी कोरोना सेंपल दिया था जो कि आज पॉजीटिव के रूप में सामने आया है। कलेक्टर मेहता अब होम आईसालेशन में है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.मीणा ने भी इसकी पुष्टि की है।

बीकानेर कलेक्टर नमित महता और उनकी पत्नी दोनो कोरोना पाॅजिटिव आए है । बताया जाता है की दोनो अस्थमेटिक ( श्वास रोग) है । दोनो ने स्वंय को होम क्वारंटाइन कर लिया है


 जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने बीते दिनों पीबीएम अस्पताल के समीप कोविड केयर सेंटर को दो बार पीपीई किट पहनकर देखा था। कलेक्टर मेहता के अनुसार लोग एडवाईजरी की पालना करें और स्वास्थ्य का ध्यान रखें। सीएमएचओ डॉ. मीणा ने कहा कि शुक्रवार को आयी रिपोर्ट में 170 कोरोना संक्रमित आए हैं। अब इनको मिलाकर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9394 हो गया है वहीं जिले में 149 जनों की कोरोना से मौत होने की जानकारी सीएमएचओ ने दी है। 


हिन्दुस्थान समाचार

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम