Bikaner News। देश के किसान संगठनों द्वारा किसान और खेेेेती को बचाने के लिये किये जा रहे राष्ट्र व्यापी आंदोलन के तहत मंगलवार आठ दिसम्बर को भारत बंद का बार एसोसिएशन, राजस्थान किसान सभा व भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने भी अपना पूर्ण समर्थन दिया है।
राजस्थान किसान सभा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण वर्मा व भाकपा के सरजू गहलोत ने कहा कि पूरे भारत का किसान आज किसान और किसानी को बचाने के लिये आंदोलनरत् है। इसी कड़ी में मंगलवार को भारत बंद किया जा रहा है, जिसके लिये हमारा संगठन किसानों का पूर्ण समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को चाहिये कि वह आगे आकर किसानों की मांगों का निस्तारण करें और वर्तमान में किसान हितों के विपरीत पास किये गये तीनों कृषि कानूनों को अविलम्ब वापस ले।
उधर बार एसोसिएशन के सचिव शिवराम भादू ने बताया कि नए किसान कानून के विरुद्ध किसानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन में बंद में सहयोग करने के लिए बार एसोसिएशन ने भी किसान आंदोलन को समर्थन दिया है। सभी वकीलों ने मंगलवार, 8 दिसम्बर को एक दिवस के लिए अपने आपको अदालती कार्य से अलग रखने का निश्चय किया है। जनहित में आवश्यक है कि बार एसोसिएशन भी ऐसी स्थिति मेें अपना कार्य स्थगित कर किसान आंदोलन में अपना समर्थन कर अपनी भागीदारी करे एवं सरकार से किसानों की मांगों को लेकर सकारात्मक कदम उठाने हेतू दबाव बनाए।