बीकानेर, (हि.स.)। वेटरनरी विश्वविद्यालय के संघटक और सम्बद्ध प्राईवेट वेटरनरी कॉलेजों में बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. स्नातक प्रथम वर्ष सत्र 2020-21 में प्रवेश आवंटन आर.पी.वी.टी.-2020 ऑनलाइन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया उपरांत बनी मेरिट सूची एवं राज्य आरक्षण नीति के अनुसार सीटों की उपलब्धता तक किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के केन्द्रीय स्नातक प्रवेश मंडल के चैयरमेन प्रो. हेमंत दाधीच ने बताया कि राजस्थान मूल निवास के प्रवेश योग्य पात्र सभी श्रेणियों के आर.पी.वी.टी. 2020 में प्रविष्ट अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध काउंसलिंग कार्यक्रम के अनुसार आठ अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आवश्यक रूप से ऑनलाइन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। उक्त अवधि में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश की प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा।