बीकानेर
खाजूवाला वृत्त के अधीन दंतौर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बीएलडी व केएचएम नहरों में दो अलग-अलग शव बहकर आ गए। इन नहरों में शवों का पीछे से बहकर आने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। पिछले दिनों भी तीन शव नहरों में बहकर आ गए थे। शुक्रवार को मिले शव कई दिनों से पानी के अंदर होने के कारण बुरी तरह से गल-सड़ गए थे। पुलिस ने उन्हें बाहर निकालकर मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाने के बाद दफना दिया। उनके पास पहचान के लिए कोई सामान नहीं मिला, इसलिए उन्हें लावारिस मानकर दफना दिया।
दंतौर के हैड कांस्टेबल हनुमान राम कस्वां ने बताया कि बीएलडी नहर की आरडी 120 व केएचएम नहर की आरडी 100 में दो शव बहकर आए थे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकलवाया,लेकिन उनकी कोई पहचान नहीं हो सकी। इसी तरह लूणकरणसर में कंवरसेन लिफ्ट के मलकीसर पंपिंग स्टेशन के पास भी शुक्रवार को एक शव बहकर आया मिला।
एसएचओ ईश्वरानंद ने बताया कि बेलदार नरेश की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को बाहर निकलवाया। मृतक के दाढ़ी-मूंछ है, उसने सफेद कुर्ता पहना हुआ है तथा उम्र लगभग 40-45 साल लग रही है। शव के पास कोई सामान नहीं मिलने से इसकी भी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने इसे मोर्चरी में रखवाया है।