Bharatpur News ( राजेन्द्र जती)। भरतपुर में बुधवार को कोरोना वायरस से संदिग्ध मरीज के जिला अस्पताल पंहुचने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई। कोरोना संदिग्ध मरीज लखन पैघौंर कुम्हेर निवासी गौरव पुत्र जवाहर सिंह को इलाज के लिए जिला आरबीएम अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
कोरोना का नाम ही लोगों के बीच दहशत बना हुआ है ऐसे में कोरोना संभावित मरीज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती होने की शहर भर में चर्चा होती देखी गई।
फिलहाल देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 45 के करीब पंहुच गई है। हालांकि भरतपुर में कोरोना का पाॅजिटीव मरीज अभी नहीं मिला है। इससे पहले भी छोटी होली के दिन हलैना क्षेत्र निवासी कबूल पुत्र लक्ष्मण ंिसह निवासी मूडियासांस कोरोना के लक्षण होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल में आया था।
लेकिन कबूल के विदेश नहीं जाने और ना ही उसके गांव में किसी कोरोना संक्रमित क्षेत्र से किसी की आवाजाही हुई थी। जिस पर लोगों में इतनी दहशत नहीं फैली थी लेकिन गुरूवार को भर्ती हुए मरीज के यूएस रिश्तेदार से कनेक्शन होने की खबर के चलते लोगों में कोरोना का डर देखा गया।
घटना की जानकारी मिलने पर चिकित्सा राज्य मंत्री डा. सुभाष गर्ग ने जिले में
कोरोना वायरस के मिले संभावित रोगी गौरव के लिये नमूनों की रिपोर्ट के
आधार पर तत्काल उपचार शुरू करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
अधिकारी को दिये। तकनीकी शिक्षा मंत्री डाॅ गर्ग ने बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि वे केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप कार्यवाही करने के दिये गये दिशा-निर्देशों की पालना अधीनस्थ चिकित्सा संस्थानों में शत-प्रतिशत कराया जाना सुनिश्चित करें।
साथ ही चिकित्सा कार्मिकों को भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए उपकरण एवं सुविधा उपलब्ध कराई जावें।