Bhilwara / पी एम मोदी का संदेश -अंधेरे मे दीपक, टार्च की रोशनी से जगमगा उठा और आतिशबाजी से गूंज उठा भीलवाड़ा

Bhilwara news । कोरोना वायरस को लेकर दो दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश व अपील पर आज रात 9 बजे लोगो मे जबरदस्त उत्साह देखा गया । पूरा शहर ब्लैक आउट के बाद दीपक और टार्च की रोशनी से जगमगा उठा । आमजन मे उत्साह का अंदिज इसी फे देखते बन रहा था की घडी मे 9 बजने मे अभी 15 मिनट बाकी थे की पुरूष, महिलाएं, युवा और बच्चे सभी घरो की छतो पर बालकनी मे और घरो के बाहर दरवाजों पर खडे हो गए जैसे ही 9 बजे सभी ने अपने -अपने घरो की लाइटेबंद कर दी( ब्लेक आउट) करशदिया और किसी ने दीपक किसी ने टार्च तो किसी ने मोबाइल की टार्च जला दी और शहर देखते-देखते ही पल मे रोशनी से जगमगा उठा ।

शहर का यह नजारा देखते ही बन रहा था । साथ हक आमजन ने घरो की छथो पर जमकर आतिशबाजी की और जय श्री राम हर हर मोदी के नारो से शहर गूंज उठा ।