Bhilwara News। भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा उपखंड के एक छोटे से गांव आगूंचा का एक युवा फिल्म इंडस्ट्री मे बतौर सहायक निर्देशक के रूप मे काम कर भीलवाडा का और गांव का नाम रोशन कर रहा है ।
आगूंचा गांव मे रहने वाले कृष्ण कन्हैया पाराशर नये साल 2024 मे बहुत ही शीघ्र राजस्थानी स्टेज ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने वाली फिल्म धारा 498 (ए) में सहायक निर्देशक के रूप में कार्य किया है ।
उनका कहना है कि यह फिल्म समाज में होने वाली सच्ची घटना पर आधारित होगी जो दर्शकों को यह खूब पसंद आएगी और साथ ही हॉटस्टार पर आने वाली फिल्म में सहायक निर्देशक रूप में कार्य कर चुके है।
कृष्ण कन्हैया पाराशर ने बताया है कि अब वह क्राइम थ्रिलर , एक्शन से भरपूर फिल्म ,और गानों में बतौर डायरेक्टर और एक्टर काम करेंगे ।